googleNewsNext

Ladakh LAC पर China का नया पैंतरा, लाउडस्पीकर पर बजा रहा पंजाबी गाने

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 17, 2020 09:22 AM2020-09-17T09:22:10+5:302020-09-17T09:22:10+5:30

लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके की वो जगह जहां बीते 8 सितंबर को सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई हो. वहां चीनी सेना लाउडस्पीकर लगाकर पंजाबी गाने बजा रही है। चीनी सेना की इस हरकत को डर्टी माइंड गेम बताया जा रहा है। चीन ने इस तरह का पैंतरा 1962 की जंग में भी अपनाया था। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर बॉर्डर पर पंजाबी गाने बजाने का क्या मतलब है और चीन की गीदड़ भभकी का भारतीय सेना ने क्या जवाब दिया है?

टॅग्स :चीनभारतीय सेनाChinaIndian army