googleNewsNext

Labour Ministry ने बताया- सरकार से नौकरी मांग रहे 1.03 करोड़ बेरोजगार, उपलब्ध सिर्फ 1.74 लाख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2020 01:32 PM2020-09-17T13:32:14+5:302020-09-17T13:32:14+5:30

देशभर में एक करोड़ से अधिक लोग सीधे तौर पर नौकरी मांग रहे हैं लेकिन इनके लिए महज 1.74 लाख वैकेंसी ही मौजूद हैं। नौकरियां मांगने वालों में सबसे अधिक महाराष्ट्र, यूपी और पश्चिम बंगाल से हैं।श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नौकरी के लिए महाराष्ट्र के 13,32,091, उत्तर प्रदेश के 14,62,922 तथा पश्चिम बंगाल के 23,61,630 लोगों ने पंजीकरण कराया था। रोजगार मांगने वाले कुल 1.03 करोड़ व्यक्तियों में से आधे केवल इन तीन राज्यों के हैं। ये नौकरी सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के जरिए लोगों ने मांगी है।

टॅग्स :नौकरीबेरोजगारीjobsUnemployment