googleNewsNext

केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हारे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2022 23:03 IST2022-03-10T23:03:28+5:302022-03-10T23:03:58+5:30

यूपी चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. पार्टी को दो तिहाई बुहमत हासिल हो गया है लेकिन योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट सिराथू हार गए है. केशव प्रसाद मौर्य को सपा गछबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने सात हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

टॅग्स :केशव प्रसाद मौर्यायोगी आदित्यनाथअखिलेश यादवKeshav Prasad MauryaYogi AdityanathAkhilesh Yadav