googleNewsNext

भारतीय रेलवे की यात्री ट्रेन भी 3 मई तक सस्पेंड, लॉकडाउन बढ़ने के बाद लिया फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2020 05:28 PM2020-04-14T17:28:23+5:302020-04-14T17:28:23+5:30

भारत में लॉकडाउन की अवधि तीन मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी ने आज देश के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। इसी साथ भारतीय रेलवे ने भी अपनी यात्री सेवाएं 3 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक ठप रहेंगी। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ लॉकडाउन बढ़ाए जाने के मद्देनजर हमने यह निर्णय किया है। जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।’’ इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थी।

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलCoronavirusindian railways