googleNewsNext

India Vs China: 10वें दौर की बैठक से पहले चीन ने Galwan घाटी झड़प का वीडियो जारी किया, जानें क्यों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2021 02:30 PM2021-02-20T14:30:29+5:302021-02-20T14:31:45+5:30

पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी के बाद भारत और चीन के बीच आज 10वें दौर ... पैंगोंग इलाके से सैनिकों के पीछे हटने के बाद आज यानी 20 फरवरी को भारत और चीन के बीच 10वें दौर की बाचतीच जारी है। ये बातचीत भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर के बीच मोल्दो सीमा प्वाइंट पर हो रही है। कोर कमांडर लेवल की इस बैठक में डेपसांग, गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर बातचीत होगी, जहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।

टॅग्स :भारतचीनIndiaChina