googleNewsNext

India-US 2+2 Dialogue: अमेरिका के शक्तिशाली मंत्रियों के साथ भारत ने कौन से बड़े करार किए?

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 27, 2020 04:23 PM2020-10-27T16:23:46+5:302020-10-27T16:23:46+5:30

अमेरिका में ट्रंप सरकार के दो शक्तिशाली मंत्री भारत दौरे हैं। यहां हैदराबाद हाउस में भारत अमेरिका के बीच 2 प्लस 2 मीटिंग हुई जिसमें बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट यानी BECA करार पूरा हो गया है। इस एग्रीमेंट पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साइन किए। एलएसी पर चीन के साथ तनातनी और युद्ध के खतरे को देखते हुए ये करार बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके तहत अब भारत मिसाइल हमले के लिए विशेष अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल कर सकेगा। जाहित है भारत की सैन्य ताकत में इजाफा होगा।

टॅग्स :इंडियाअमेरिकाIndiaAmerica