googleNewsNext

वीडियो: बोईंग ने भारतीय वायुसेना को चार चिनूक हेलीकॉप्टर सौंपे

By धीरज पाल | Published: February 11, 2019 08:10 AM2019-02-11T08:10:59+5:302019-02-11T08:10:59+5:30

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईंग ने रविवार को भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीएच47एफ (आई) चिनूक को चंडीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उन्हें औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा। चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन को ढोने में किया जाता है।

टॅग्स :इंडियन एयर फोर्सindian air force