googleNewsNext

इंडिया और इजराइल के दोस्ती के रंग बिखरेंगे आसमान में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 17, 2018 09:12 PM2018-01-17T21:12:46+5:302018-01-17T21:13:49+5:30

दुनिया को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती का नया रं...

दुनिया को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की दोस्ती का नया रंग देखने को मिलेगा। नेतन्याहू के साथ मोदी आज अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए अहमदाबाद में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। रोड शो के बाद मोदी और नेतान्याहू साबरमती आश्रम जाएंगे। यहां साबरमती रिवरफ्रंट के सामने दोनों नेता पतंग भी उड़ाएंगे। खुद पीएम मोदी अपने दोस्त नेतन्याहू के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोदी और नेतन्याहू का रोड शो शुरू होगा। ये रोड शो एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक होगा। इस दौरान दोनों नेता करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करेंगे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।रोड शो के बाद मोदी और नेतन्याहू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचेंगे। इसके बाद दोनों नेता आश्रम में ही साबरमती रिवरफ्रंट के सामने पतंग उड़ाएंगे। मोदी और नेतन्याहू अहमदाबाद के पास देव धोलेरा गांव में iCREATE यानि इंटरनेशनल सेंटर फॉर एन्त्रनप्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी का उद्घाटन भी करेंगे। यहां वो स्टार्टअप एक्जीबिशन में इनोवेटर्स और CEO से मुलाकात और बातचीत करेंगे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बनासकांठा की सुईगम तहसील को मोबाइल वाटर डेसीलिनेशन वैन का तोहफा देंगे। दोनों नेता जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।


टॅग्स :बेंजामिन नेतन्याहूनरेंद्र मोदीBenjamin NetanyahuNarendra Modi