googleNewsNext

India-China Tension: जनरल बिपिन रावत बोले- चीन के साथ बातचीत फेल हुई तो सैन्‍य कार्रवाई पर विचार

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 24, 2020 12:41 PM2020-08-24T12:41:51+5:302020-08-24T12:41:51+5:30

भारत चीन सीमा विवाद के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत के एक बयान ने कड़ा संदेश दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जनरल रावत ने कहा है कि चीन के साथ अगर बातचीत फेल होती है तो सैन्य कार्रवाई के बारे में सोचा जा सकता है। लद्दाख में पहले जैसी स्थिति बहाल करने के लिए सरकार और सेना सभी विकल्पों पर विचार कर रहे ही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शांतिपूर्ण तरीके से मसले सुलझाए जाएं। अगर LAC पर पूर्वस्थिति बहाल करने की कोशिशें सफल नहीं होती हैं तो सैन्‍य कार्रवाई के लिए रक्षा सेवाएं हमेशा तैयार रहती हैं।

टॅग्स :चीनबिपिन रावतभारतीय सेनाChinabipin rawatIndian army