googleNewsNext

India China Tension: धारदार हथियार लेकर मुखपारी चोटी की ओर बढ़े थे चीनी सैनिक, हवाई फायरिंग भी की

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 9, 2020 10:09 AM2020-09-09T10:09:24+5:302020-09-09T10:09:24+5:30

पैंगोंग झील की दक्षिणी छोर पर स्थित चोटियों पर भारत की स्थिति मजबूत है। चीन इस बात से बौखलाया हुआ है। इसी बौखलाहट में उसने 7 सितंबर को आक्रामक कार्रवाई की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया। आखिरकार एकबार फिर चीनी सैनिकों ने अपने कमद वापस खींच लिए। लेकिन चीन प्रोपेगेंडा फैलाने से बाज नहीं आया। उसने इस झड़प का ठीकरा भारतीय सेना के सिर पर मढ़ दिया। हालांकि अब स्थिति साफ हो चुकी है कि चीनी सेना ने भारतीय चौकियों पर कब्जा करने के लिए ये एकतरफा कार्रवाई की थी।

टॅग्स :चीनइंडियाभारतीय सेनालद्दाखChinaIndiaIndian armyLadakh