googleNewsNext

India-China Tension: चीन ने भारतीय सैनिकों पर LAC पार कर चेतावनी फायरिंग का आरोप लगाया

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 8, 2020 09:12 AM2020-09-08T09:12:17+5:302020-09-08T09:12:17+5:30

चीन का दावा है कि भारत की तरफ से एलएसी पर बेहद उकसावे वाली कार्रवाई हुई है जिसका उन्होंने पलटवार किया है। चीनी सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "भारतीय सैनिकों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी हिस्से में एलएसी को पार किया और पैगोंग त्सो लेक के दक्षिणी किनारे पर स्थित शेनपाओ पहाड़ के इलाक़े में घुस गए." चीन ने कहा कि वहां पर तैनात हमारे जवानों पर भारतीय सैनिकों ने वार्निंग शॉट्स दागे। हालात को स्थिर करने के लिए चीनी सैनिकों को मजबूर होकर जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

टॅग्स :चीनइंडियालद्दाखChinaIndiaLadakh