googleNewsNext

India China Tension: LAC के नियम में बदलाव, अगर चीन उकसाए तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 22, 2020 09:10 AM2020-06-22T09:10:25+5:302020-06-22T09:10:25+5:30

चीन के साथ लगती एलएसी पर तैनात सशस्त्र बलों को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी दी गई है। लद्दाख के हालात पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों की बैठक के बाद बाद रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सरकार ने एलएसी (LAC) पर नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत सेना के फील्ड कमांडरों को यह अधिकार दिया गया है कि वह विशेष परिस्थितियों में जवानों को हथियारों के इस्तेमाल की इजाजत दे सकते हैं। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम तनाव नहीं चाहते लेकिन अगर चीन उकसाता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी छूट है। राजनाथ सिंह रूस की यात्रा पर जा रहे हैं जहां उनकी मुलाकात चीनी समकक्ष से होगी। इस बीच, सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड जारी किया है। जिसका इस्तेमाल तीनों सेनाओं के उप-प्रमुख जरूरी हथियार खरीदने में कर सकेंगे। फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से हथियार खरीदे जा सकेंगे।

टॅग्स :राजनाथ सिंहलद्दाखचीनभारतीय सेनाRajnath SinghLadakhChinaIndian army