googleNewsNext

ICMR Coronavirus Research: November नहीं तो कब Peak पर होंगे India में कोरोना के मामले

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 16, 2020 12:52 PM2020-06-16T12:52:58+5:302020-06-16T12:52:58+5:30

भारत में रोजाना कोरोना संक्रमण के रोजाना करीब 10 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना का कर्व फिलहाल फ्लैट होता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में एक स्टडी सामने आई थी जिसमें कहा था कि नवंबर में कोरोना भारत में अपने चरम पर होगा। तब बेड, वेंटिलेटर और तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत हो जाएगी। लेकिन इस स्टडी को ICMR ने नकार दिया है। आईसीएमआर ने कहा है कि उसका इस स्टडी से कोई लेना-देना नहीं है। ये स्वतंत्र रूप से की गई है। पीआईबी की ओर से भी कहा गया है कि इस स्टडी को ICMR के द्वारा नहीं किया गया है। ऐसे में इसमें दी गई जानकारी को सही नहीं माना जा सकता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India