IAS Tina Dabi Divorce: IAS Topper टीना डाबी और अतहर खान ने दी तलाक की अर्जी
सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। टीना डाबी ने अपने बैच के IAS अतहर आमिर के साथ शादी की थी। युवा IAS दंपती ने तलाक की अर्जी दायर कर दी है। IAS टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति अतहर आमिर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में म्यूचअल तौर पर तलाक की अर्जी दायर कर दी है। अर्ज़ी में कहा गया है कि हम आगे साथ नहीं रह सकते। ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करें। मालूम हो कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं। 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी। टीना डाबी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही थीं। वहीं, कश्मीर के रहने वाले अतहर ने यूपीएससी की सिविल परीक्षा में साल 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
2020-11-20 21:28:28