googleNewsNext

यूपी में15 ज़िलों के केवल हॉटस्पॉट सील, होगी सामान की होम डिलीवरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2020 12:23 AM2020-04-09T00:23:16+5:302020-04-09T00:23:16+5:30

 

यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने की जैसे ही खबर आई लोग दुकानों की तरफ चल दिए.  दुकानों से दूध और कई जरूरी सामान जल्दी ही गायब हो गये. ऐसी खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई को सामने आना पड़ा और अपील करनी पड़ी कि घबराने की कोई जरूरत नहीं. लोग पैनिक बायिंग ना करें. लोगों की जरूरत का हर सामान उनके घर पर ही पहुंचाया जाएगा. प्रशासन को अपील करनी पड़ी की अफवाहों पर ध्यान ना दें. 


 यूपी के इन 15 जिलों में से आगरा में 22, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर और कानपुर में 12-12, वाराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बरेली में एक, बुलंदशहर, बस्ती तथा फिरोजाबाद में तीन-तीन, सहारनपुर और महराजगंज में चार-चार, सीतापुर में एक और राजधानी लखनऊ में 12 हॉटस्पॉट की पहचान की गयी है. यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 22 चिन्हित हॉटस्पॉट्स हैं जो 13 थाना क्षेत्रों में फैले हुए हैं. इन थाना क्षेत्रों के आस-पास पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यहां सड़क पर किसी भी तरह के मूवमेंट की अनुमति नहीं है .

गौतमबुद्ध नगर को 12 कलस्टर में बांटते हुए 22 जगहों को सील किया जा गया है.  नोएडा के महक रेजिडेन्सी, अच्छेजा गांव, जे पी विश टाउन सेक्टर 128, सेक्टर 44, गांव बिश्नोई पोस्ट दुजाना, सेक्टर 37 नोएडा, गांव घोड़ी बछेड़ा, स्टेलर एमआई सोसाइटी ओमीक्रॉन ग्रेटर नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2, सेक्टर 22 चौड़ा गांव, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93 बी, सेक्टर 5 व सेक्टर 8 के जेजे कॉलोनी, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, गांव घोड़ी बछेड़ा, नोएडा के सेक्टर 27 और सेक्टर 28, एश गोल्ड गोल्फशेयर सोसाइटी सेक्टर 150, एटीएस डॉल्स जीटा फर्स्ट, ग्रेटर नोएडा, लॉजिक ब्लॉसम काउन्टी सेक्टर 137, पारस टेयरा सोसाइटी सेक्टर 137 नोएडा, तथा वाजिदपुर गांव, निराला ग्रीन सायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा तथा पतवारी गांव, अल्फा फर्स्ट ग्रेटर नोएडा, हाइड पार्क सेक्टर 78 तथा सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74, सेक्टर 11 नोएडा को सील किया जा रहा है. इन 22 जगहों को आज राज 12 बजे सील कर दिया जाएगा और ये 15 अप्रैल तक सील रहेंगे. इन जगहों पर रहने वाले लोग सड़क पर नहीं घूम सकते, अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते, और  इन जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगी.  दूध, पानी, सहित हर चीज की आपूर्ति जिला प्रशासन अपने स्तर से करेगा. यहां मेडिकल स्टोर भी बंद रहेंगे. इन जगहों पर रहने वाले आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग जैसे... डॉक्टर, पत्रकार तथा अन्य भी बाहर नहीं जा सकते. इन 22 हॉटस्पॉट मे निजी कंपनियों द्वारा की जा रही होम डिलीवरी को भी बंद कर दिया गया है.  
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथनॉएडालखनऊCoronavirus LockdownCoronavirus in Uttar PradeshYogi AdityanathNoidaLucknow