googleNewsNext

ब्रिक्स की अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी ने गिनाई ये तीन चुनौतियां

By ज्ञानेश चौहान | Published: June 28, 2019 05:58 PM2019-06-28T17:58:21+5:302019-06-28T17:58:21+5:30

जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर आज जापान के ओसाका में एक अनौपचारिक ब्रिक्स बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओसाका में अनौपचारिक बैठक में "तीन प्रमुख चुनौतियों" की रूपरेखा तैयार की। बैठक को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा, "आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। न केवल यह मासूमों की जान लेता है, बल्कि यह आर्थिक विकास और सांप्रदायिक सद्भाव को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। हमें आतंकवाद और नस्लवाद के समर्थन के सभी माध्यमों को रोकना होगा। । " पीएम मोदी ने अनौपचारिक बैठक में उल्लिखित "तीन प्रमुख चुनौतियों" से निपटने के लिए "पांच सुझाव" भी दिए।

टॅग्स :मोदीनरेंद्र मोदीmodiNarendra Modi