googleNewsNext

किसान आंदोलन ः सिंघू बॉर्डर पर किसानों पर फायरिंग

By गुणातीत ओझा | Published: March 8, 2021 11:02 PM2021-03-08T23:02:11+5:302021-03-08T23:25:20+5:30

राजधानी दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में डटे लोगों पर फायरिंग की घटना सामने आई है। रविवार रात को अचानक कुछ लोग कार से आए और फायरिंग करके भाग गए। इस कार में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने किसानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रविवार रात की है और चंडीगढ़ नंबर की एक कार पर सवार होकर कुछ लोग आए थे। सफेद रंग की ऑडी कार से उतरे लोगों ने आंदोलनकारी किसानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। इस घटना में किसी भी किसान के घायल होने की खबर नहीं। यह घटना सिंघू बॉर्डर के पास टीडीआई मॉल के पास हुई थी, जब किसानों का लंगर चल रहा था। पुलिस का कहना है कि फायरिंग करने वाले आरोपी शायद पंजाब के रहने वाले हैं।

टॅग्स :किसान आंदोलनराकेश टिकैतfarmers protestRakesh Tikait