googleNewsNext

Five state assembly election 2021 Dates announced : पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्‍यों में होंगे चुनाव, तारीखों का ऐलान

By गुणातीत ओझा | Published: February 26, 2021 10:48 PM2021-02-26T22:48:09+5:302021-02-26T22:49:08+5:30

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान
मतदान और नतीजों की तारीख यहां देखें

Assembly elections 2021 : Election Commission announced elction dates in West Bengal, Tamilnadu, Assam, Kerala Puducherry State elections 2021 latest updates: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021), असम (Assam Election 2021), तमिलनाडु (Tamil Nadu Election 2021), केरल (Kerala Election 2021) और पुडुचेरी (Puducherry Election 2021) के चुनाव कार्यक्रम के बारे में बताया।

West Bengal Election 2021 Dates : पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होगा। 27 मार्च को पहला चरण, 1 अप्रैल को दूसरा चरण, 6 अप्रैल को तीसरा चरण, 10 अप्रैल को चौथा चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण का मतदान होगा।

Tamilnadu Election 2021 Dates : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने कहा कि Covid 19 के कारण हर पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 वोटर होंगे। इन चुनावों में 824 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे। आयोग ने Covid 19 को लेकर खास दिशा-निर्देश दिए हैं। राज्‍य इनमें अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. Road शो कुछ पाबंदियों के साथ होंगे। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होंगे।

Assam Election 2021 Dates : अरोड़ा के मुताबिक 4 असेंबली इलेक्‍शन में 824 सीटों पर Vote पड़ेंगे। इस चुनाव में 18.68 करोड़ Voters मतदान करेंगे।  पश्चिम बंगाल में 294, तमिलनाडु में 234, केरल में 140, असम में 126 सीटों और पुडुचेरी में 33 सीटों पर चुनाव होंगे।  असम में 3 चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 49 सीट पर 1 अप्रैल को वोटिंग होगा। तीसरे चरण में 40 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। सभी जगहों पर 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Kerala Election 2021 Dates : 4 राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल और पश्चिम बंगाल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई-जून में खत्‍म हो रहा है। वहीं, पुडुचेरी में विश्वास मत पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी द्वारा इस्तीफा देने से कांग्रेस नीत सरकार गिर गई थी और वहां विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। केरल में सभी 14 जिलों की 140 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Puducherry Election 2021 Dates : पुडुचेरी में सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी, 2 मई को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

टॅग्स :विधान सभा चुनाव 2021पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावअसम विधानसभा चुनावAssembly Elections 2021West Bengal Assembly Electionassam Assembly election