googleNewsNext

Dhanteras: यहां खरीदें सस्ता सोना, मिल रहा है 20% का भारी डिस्काउंट

By गुणातीत ओझा | Published: November 12, 2020 05:31 PM2020-11-12T17:31:40+5:302020-11-12T18:36:59+5:30

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस (Dhanteras 2020) का त्योहार मनाया जाता है। इस साल धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा। धनतेरस एक ऐसा त्योहार है जिस दिन सोना खरीदने का चलन है। भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा के इस त्योहार में सोने की खरीदारी काफी अहम मानी जाती है। इस साल कुछ लोग 12 नवंबर को तो कुछ 13 को धनतेरस का त्योहार मना रहे हैं। धनतेरस और दिवाली के दिन सभी के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या इस दिवाली और धनतेरस (dhanteras and diwali 2020) सोना सस्ता (gold rate down) हो जाएगा?  दिल्ली सर्राफा बाजार की बात करें तो बुधवार को सोना तीन रुपये बढ़कर 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी का भाव 451 रुपये की तेजी के साथ 62,023 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही सोने की कीमत ने 50264 रुपये का न्यूनतम स्तर और 50347 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह दस बजे यह 121 रुपये की तेजी के साथ 50290 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया। फरवरी डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो ये भी 193 रुपये की तेजी के साथ 50430 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

मेकिंग चार्जेज पर 25 फीसदी तक छूट
टाटा ग्रुप की कंपनी तनिष्क गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी वैल्यू पर मेकिंग चार्जेज पर 25 फीसदी तक छूट ग्राहकों को दे रही है। आपको बता दें कि तनिष्क के देशभर में स्टोर हैं।

यहां मिल रहा है सस्ता सोना
Joyalukkas, BAanglore Refinery और मालाबार गोल्ड जैसे कई जाने माने ब्रांड सोने और चांदी के सिक्कों और बार पर छूट देने का काम कर रहे हैं। यही नहीं फैशन ज्वेलरी पर भी मेकिंग चार्जेज पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है।

ऐमजॉन के धनतेरस शॉपिंग स्टोर में
ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के धनतेरस शॉपिंग स्टोर में आप सोने और चांदी के सिक्के पर 20 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं। आप यहां से 1 ग्राम, 2 ग्राम, 3-5 ग्राम और 8 ग्राम या इससे अधिक वजन के सिक्के खरीद सकते हैं।
 

टॅग्स :धनतेरसDhanteras