googleNewsNext

Delhi Unlock Guidelines: मेट्रो चलेंगी, खुलेंगे मॉल-बाजार, लॉकडाउन के बीच Kejriwal ने दी थोड़ी राहत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 5, 2021 02:33 PM2021-06-05T14:33:41+5:302021-06-05T14:34:02+5:30

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 के मामले कम होने के मद्देनजर अगले हफ्ते से लॉकडाउन में और छूट दी गई है. सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 7 जून से ऑड इवन की तर्ज पर दुकानें और मॉल खोले जाएंगे. केजरीवाल ने जानकारी दी है कि अगर आगे भी केस कम होते चले गए तो लॉकडाउन में और ढील दी जाएगी. लेकिन यदि केस बढ़े तो फिर से लॉकडाउन में सख्ती आ सकती है. उन्होंने कहा अब 400 के करीब केस आ रहे हैं और 0.5 प्रतिशत ही संक्रमण दर बची है, आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायतें दी जा रही हैं.

टॅग्स :अरविंद केजरीवालदिल्ली में कोरोनाArvind KejriwalCoronavirus in Delhi