googleNewsNext

Delhi Metro Update: कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली मेट्रो चलाने की तैयारी, मोदी सरकार की हरी झंडी का इंतजार

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 24, 2020 10:45 AM2020-08-24T10:45:20+5:302020-08-24T10:45:20+5:30

लॉकडाउन के चलते पिछले करीब पांच महीने से बंद पड़ी दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो को फिर से चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार जब भी निर्देश देगी हम लोग संचालन के लिए तैयार हैं। डीएमआरसी की तरफ से ये भी सुनिश्चित किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो उठाने को तैयार हैं। जिससे यात्री कोरोना के खतरे से सुरक्षित रह सकें। दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक ने कहा है कोरोना वायरस से निपटने केलिए सभी दिशा निर्देशों को लागू किया जाएगा और सभी यात्रियों को यात्रा को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जाएगा।

टॅग्स :दिल्ली मेट्रोदिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनअरविंद केजरीवालDelhi MetroDelhi Metro Rail CorporationArvind Kejriwal