googleNewsNext

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बॉर्डर पर 43 पुलों की करेंगे शुरुआत, LAC पर पर आर्मी की मूवमेंट आसान

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 24, 2020 11:19 AM2020-09-24T11:19:19+5:302020-09-24T11:19:19+5:30

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से तनाव के बीच भारत अपने सीमावर्ती इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटा हुआ है। इसी का नतीजा है कि अरुणाचल से लकर लद्दाख तक सीमावर्ती इलाकों में 43 पुल बनकर तैयार हो गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 24 सितंबर को इन 43 पुलों का उद्घाटन करेंगे। बॉर्डर से सटे इन पुलों के इस्तेमाल से आर्मी की मूवमेंट आसान हो जाएगी। ये सभी स्थायी पुल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने तैयार किए हैं। इन सभी पुलों का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, अरूणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर और‌‌ लद्दाख के उप-राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।

टॅग्स :राजनाथ सिंहभारतीय सेनाRajnath SinghIndian army