googleNewsNext

Kerala Gold Smuggling Case में Dawood Ibrahim की गैंग से जुड़े हो सकते हैं के तार, NIA का खुलासा!

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 15, 2020 05:31 PM2020-10-15T17:31:51+5:302020-10-15T17:31:51+5:30

नई दिल्ली: केरल सोना तस्करी (Kerala gold smuggling case) मामले में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने बुधवार को एक कोर्ट में बताया है कि केरल सोने की तस्करी मामले में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के गैंग (Dawood Ibrahim D Company) की भूमिका हो सकती है। एजेंसी ने कहा कि सोने की तस्करी से मिलने वाले मुनाफे का इस्तेमाल राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और आतंकी कृत्यों में होने की संभावना संबंधी खुफिया जानकारी मिली है।

टॅग्स :दाऊद इब्राहिमकेरलDawood IbrahimKerala