googleNewsNext

Cyclone Amphan Weather Forecast Today: कमज़ोर पर पड़ गया अम्फान, इन राज्यों में होगी तूफानी बारिश

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 21, 2020 12:51 PM2020-05-21T12:51:20+5:302020-05-21T12:51:20+5:30

भारत मौसम विभाग ने कहा है कि सुपर साइक्लोन अम्फान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर- उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ रहा है। पिछले 6 घंटे में इस तूफान का रौद्र रूप शांत हुआ है। उत्तर की ओर बढ़ते हुए अगले 2-3 घंटे में इसकी रफ्तार और कम हो जाएगी। उसके अगले 6 घंटे में यह शांत हो जाएगा। आईएमडी ने कहा कि इस बीच असम के पश्चिमी इलाकों और मेघालय समेत अन्य नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तूफानी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके अवावा बिहार, लक्षद्वीप और केरल में भी तूफान की भविष्य वाणी की गई है। अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में हल्की से मध्य बारिश की उम्मीद है। इसके अलावा उत्तरी तमिलनाडु के तटीय भागों और बंगाल की खाड़ी में उथल-पुथल मची रहेगी।

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानCyclone Amphan