googleNewsNext

अम्फान: हिमाचल से पश्चिम बंगाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन कैंसिल, 1400 यात्री फिर फंसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 08:34 PM2020-05-20T20:34:15+5:302020-05-20T20:34:15+5:30

चक्रवात ‘अम्फान’ के चलते हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गयी है. कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन में 1000 से अधिक यात्रियों को स्पेशल  ट्रेन हिमाचल प्रदेश से पश्चिम बंगाल ले जाने वाली थी. विशेष ट्रेन 20 मई को अम्ब रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा रवाना होनी थी लेकिन चक्रवात के कारण उसे कैंसिल करना पड़ा. उना जिले के 15 लोगों सहित  पश्चिम बंगाल के 1,400 लोगों अपने घर लौटने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. अब इस ट्रेन की रवानगी की नयी तारीख का एलान जल्दी ही किया जाएगा. चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ से होने वाले नुकसान की बचने के लिए एहतियातन कोलकाता हवाईअड्डे  को 21 मई सुबह पांच बजे तक बंद कर दिया है. 
 

टॅग्स :चक्रवाती तूफान अम्फानपश्चिम बंगालहिमाचल प्रदेशएनडीआरएफभारतीय मौसम विज्ञान विभागकोलकाताCyclone AmphanWest BengalHimachal PradeshNDRFIMD India Meteorological Departmentkolkata