googleNewsNext

Covid-19 Updates in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13,586 नए मामले, जानिए राज्यों का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2020 12:55 PM2020-06-19T12:55:38+5:302020-06-19T12:55:38+5:30

भारत में पिछले 24 घंटे में में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 13,586 नए मामले सामने आए हैं। 19 जून की सुबह तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,80,532 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 12573 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में गुरुवार सुबह से लेकर शुक्रवार सुबह तक 24 घंटों में 336 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 163248 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 204711 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 12,573 मौतों में से 5751 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद दिल्ली में 1969 मौतें हुईं, जबकि गुजरात में 1591 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 486, पश्चिम बंगाल में 518, उत्तर प्रदेश में 465, तमिलनाडु में 625, राजस्थान में 323 और तेलंगाना में 195 मौतें हुई हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus