googleNewsNext

Covid-19 Updates: India में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, Spain को पछाड़ दुनिया 5वां सबसे प्रभावित देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2020 12:08 PM2020-06-07T12:08:37+5:302020-06-07T12:08:37+5:30

कोरोना संक्रमण ने भारत में अपनी स्पीड़ बढ़ा दी है। शनिवार को भारत में संक्रमण के करीब 10 हजार नए केस सामने आए. इसी के साथ अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 46 हजार 549 पहुंच गई है। अब भारत स्पेन को पछाड़कर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया का 5वां देश बन गया है। अब अमेरिका (19,06,060), ब्राजील (6,14,941), रूस (4,58,102) और ब्रिटेन (2,86,294) ही इस मामले में भारत से आगे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 70 लाख मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में शनिवार को लगातार चौथे दिन 9 हजार से ज्यादा केस मिले। इस वक्त देश में एक लाख 15 हजार 942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि एक लाख 14 हजार 72 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 4,611 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus