Coronavirus Update: Maharashtra का यह शख्स Corona मरीजों के लिए बना मसीहा | Corona Positive News
By गुणातीत ओझा | Published: May 1, 2021 08:32 PM2021-05-01T20:32:48+5:302021-05-01T20:33:21+5:30
कोरोना की संकट घड़ी में
ऑटो रिक्शा चालक ने पेश की मिसाल
Maharashtra angel for Covid patients: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों और तमाम नकारात्मक खबरों के बीच एक ऐसी खबर आई है, जो प्रेरणा देती है। कोरोना के इस भयावह दौर में अगर कोई निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करता है तो निश्चित रूप से यह तारीफ के काबिल है। पेशे से एक स्कूल शिक्षक दत्तात्रेय सावंत ने ऐसा ही उदहारण पेश किया है। शिक्षक दत्तात्रेय सावंत पार्ट टाइम ऑटो रिक्शा चला रहे हैं और कोरोना के मरीजों को मुफ्त ऑटो रिक्शा की सवारी की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।