googleNewsNext

Coronavirus Third Wave: August में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, Sept में होगा पीक: SBI रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2021 11:52 AM2021-07-06T11:52:08+5:302021-07-06T11:52:35+5:30

 

कोरोना के नए मामले भले ही कम हो रहे हैं मगर तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. वही इसी बीच खबरें है की भारत में मिड अगस्त तक खतरनाक कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की संभावना है, जबकि मामले सितंबर में पीक पर पहुंच सकते हैं. ये आशंका सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में जाहिर की गई है. हालांकि भारत देश में दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई है. एसबीआई रिसर्च द्वारा पब्लिश 'कोविड -19: द रेस टू फिनिशिंग लाइन' टाइटल वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन ही एकमात्र बचाव है क्योंकि वैश्विक डेटा से पता चलता है कि तीसरी लहर के मामले दूसरी लहर के समय पीक मामलों के लगभग 1.7 गुना हैं. रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने कहा, 'भारत ने 7 मई को अपना दूसरा वेव पीक हासिल कर लिया है और मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, देश जुलाई के दूसरे सप्ताह में लगभग 10,000 मामलों का अनुभव कर सकता है.

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus