googleNewsNext

Coronavirus India Update: कोरोना से जंग में भारत को मिला Russia का साथ, आई राहत की खेप

By गुणातीत ओझा | Published: April 29, 2021 12:15 PM2021-04-29T12:15:58+5:302021-04-29T12:16:51+5:30

रूस से आई राहत
भारत को मिला पुराने 'साथी' का सहारा

coronavirus russia flight: कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे भारत को रूस ने मदद भेजी है। कोरोना महामारी की वजह से देश में ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर की भारी दिक्कत पैदा हो रही है। इस संकट की घड़ी में भारत की मदद के लिए उसका सबसे पुराना साथी रूस सामने आया है। भारत की मदद के लिए दवाइयां, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य सामान लेकर रूस के दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। आज सुबह रूस से दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जिनमें 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर, 150 बेडसाइड मेडिकल मॉनिटर, 22 मिलिनय टन दवाएं शामिल हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरस इंडियारूसव्लादिमीर पुतिनCoronavirus in IndiaRussiaVladimir Putin