googleNewsNext

Coronavirus India Update: Vaccine लेने के बाद 10 हजार में 3 लोग ही संक्रमित | Covid-19 Vaccination

By गुणातीत ओझा | Published: April 21, 2021 11:36 PM2021-04-21T23:36:05+5:302021-04-21T23:37:24+5:30

वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर
10 हजार में 3 लोग ही संक्रमित

Coronavirus Vaccination: देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। पिछले एक साल से अधिक समय से जारी महामारी में बुधवार को पहली बार दो हजार से अधिक लोगों की जान गई, जबकि तीन लाख के पास नए केस सामने आए। इन सबके बीच, सरकार वैक्सीनेशन प्रक्रिया को और तेज करने में लगी हुई है। एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का ऐलान भी हो चुका है। अब सरकार ने जो ताजा आंकड़े दिए हैं, उससे चंद लोगों में भी जो वैक्सीन को लेकर आशंकाएं हैं, वे भी कम होंगी। दरअसल, केंद्र ने बुधवार को आंकड़े जारी करके बताया है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है, उनमें सिर्फ 5500 लोग ही कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी कि दस हजार में सिर्फ तीन लोग ही संक्रमित पाए गए हैं।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनcoronavirus vaccine