googleNewsNext

ऐसा दिखता है कातिल कोरोना, भारतीय वैज्ञानिकों ने जारी की पहली तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2020 07:53 PM2020-03-28T19:53:57+5:302020-03-28T19:53:57+5:30

 पुणे के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 बीमारी फैलाने वाले कोरोना वायरस की पहली तस्वीर हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग के जरिए प्राप्त की गई यह तस्वीर इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुई है. कोरोना वायरस की यह तस्वीर वुहान में अध्ययन करने वाली केरल की एक छात्रा के भारत लौटने के बाद 30 जनवरी, 2020 को उसके नमूने के जांच के दौरान ली गई. 

पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (राष्ट्रीय विषाणु संस्थान) में जांच के दौरान यह वायरस चीन के वुहान में हाहाकार मचाने वाले वायरस से 99.98 फीसदी मिलता-जुलता पाया गया.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व महानिदेशक डॉ. निर्मल गांगुली के मुताबिक, ''कोरोना वायरस का आकार 'मुकुट' की तरह है और इसकी सतह पर बने कांटों की वजह से इसे यह नाम मिला है. लैटिन में कोरोना का अर्थ 'मुकुट' होता है.''

 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in Uttar PradeshCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in Delhi