Corona Vaccine Update: वैक्सीन के लिए Co-Win ऐप के जरिए होगा रजिस्ट्रेशन, जानें ऐप से जुड़ी डिटेल
By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 9, 2020 04:40 PM2020-12-09T16:40:30+5:302020-12-09T16:44:21+5:30
पूरी दुनिया को इस वक़्त कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार है. ब्रिटेन में आम लोगों को टीका लगना शुरू भी हो गया है. इस बीच भारत में फाइजर समेत तीन कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पूरे टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन किस तरह किया जाएगा.
हालांकि अभी इसके तारीखों का ऐलान नहीं किया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जो पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा भारत में भी टीकाकरण के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने Co-WIN नाम का एक ऐसा ऐप बनाया है, जो कोरोना वैक्सीन की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा, जिसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। लोगों को वैक्सीन के लिए यहां रजिस्टर करना होगा.
Co-WIN ऐप से जुड़ी खास बातें
1. यह ऐप प्रक्रिया में लगे सभी लोगों के लिए उपयोगी होगा जिसमें प्रशासक, टीकाकारक और ऐसे लोग जो इन वैक्सीन शॉट्स को प्राप्त करने जा रहे हैं, सबकी जानकारी होगी.
2. सरकार पहले दो चरणों में प्राथमिकता वाले लोगों का टीकाकरण करेगी: पहले चरण में सभी स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और दूसरे चरण में आपातकालीन श्रमिकों सहित फ्रंटलाइन कार्यकर्ता शामिल होंगे. इन लोगों का डेटा पहले से ही राज्य सरकारों द्वारा संकलित किया जा रहा है. तीसरे चरण में जिन लोगों को टीका दिया जाएगा वो खुद इस ऐप पर रजिस्टर कर सकेंगे.
3. को-विन ऐप में पांच मॉड्यूल हैं: पहला प्रशासनिक मॉड्यूल, दूसरा रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल, तीसरा वैक्सीनेशन मॉड्यूल, चौथा लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल और पांचवां रिपोर्ट मॉड्यूल. खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति के टीकाकरण में 30 मिनट का समय लगेगा और हर सेशन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
4. जी न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासनिक मॉड्यूल उन लोगों के लिए है जो टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन करेंगे. इस मॉड्यूल के जरिए वे सेशन तय कर सकते हैं, जिसके जरिए टीका लगवाने लोगों और प्रबंधकों को नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिल जाएगी. रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल उन लोगों के लिए होगा जो टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.
वैक्सीनेशन मॉड्यूल उन लोगों की जानकारियां को वेरिफाई करेगा, जो टीका लगवाने के लिए अपना रजिट्रेशन करेंगे और इस बारे में स्टेटस अपडेट करेगा. लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल के जरिए टीकाकरण के लाभान्वित लोगों को मैसेज भेजे जाएंगे. साथ ही इससे क्यूआर कोड भी जनरेट होगा और लोगों को वैक्सीन लगवाने का ई-प्रमाणपत्र मिल जाएगा.
वहीं रिपोर्ट मॉड्यूल के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़ी रिपोर्ट तैयार होंगी, जैसे टीकाकरण के कितने सेशन हुए, कितने लोगों को टीका लगा. कितने लोगों ने रजिस्ट्रेशन के बावजूद टीका नहीं लगवाया.5. ऐप कोल्ड-स्टोरेज यूनिट्स के तापमान का रियल-टाइम डेटा भी मुख्य सर्वर पर भेजेगा.
भारत में कोविड-19 के मामले 97.35 लाख के पार
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 32,080 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,35,850 हो गए. वहीं 402 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,360 हो गई.आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 92,15,581 लोगों के ठीक होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 94.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है.