Bihar Election Result 2020: चिराग पासवान के सभी BJP बागी हारे, LJP एकमात्र सीट पर जीत
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में सबसे बुरा हाल लोक जनशक्ति पार्टी का रहा। चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होकर बिहार में चुनाव लड़ने का फैसला किया लेकिन पार्टी केवल एक सीट जीत सकी। एलजेपी को एकमात्र जीत बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा सीट पर मिली। चिराग के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले का खामियाजा एनडीए को भी भुगतना पड़ा। सबसे ज्यादा नुकसान जेडीयू को हुआ। चिराग पासवान पूरे चुनाव के दौरान नीतीश पर हमला बोलते रहे और आखिरकार जेडीयू को वोट ही काटने में सफल रह सके। इन सबके बीच दिलचस्प तथ्य ये भी है कि चिराग ने बीजेपी और एनडीए के कई बागियों को टिकट दिया था। इसके बावजूद उनकी ये सियासी चाल विफल रही। चिराग पासवान ने बीजेपी के 22 बागियों को दिया था टिकट
2020-11-11 12:52:31