googleNewsNext

Bihar Election 2020: पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान पूरा, CEC Sunil Arora ने दी ये Updates

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 28, 2020 09:01 PM2020-10-28T21:01:18+5:302020-10-28T21:01:18+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सख्त सुरक्षा में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हुआ। पहले चरण के मतदान में भी मतदाताओं में गजब उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने लगी थीं। शाम 6 बजे तक 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया गया है। कुछ पोलिंग बूथ पर 6 बजे के बाद भी भीड़ थी जिस वजह से वोटिंग जारी रही। इस बीच महागठबंधन ने पहले चरण के मध्य चुनाव के बाद 55 से अधिक सीटों जीतने का दावा किया। महागठबंधन के सभी दलों ने अपने कार्यकर्ताओं को सचेत किया और कहा कि जब तक सरकार की विदाई ना हो तब तक जोश में कमी ना आने दें।

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020Bihar Assembly Election 2020