googleNewsNext

Bihar Election 2020: प्रेम कुमार कमल छाप का मास्क लगाकर बूथ पहुंचे, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 28, 2020 01:48 PM2020-10-28T13:48:40+5:302020-10-28T13:48:40+5:30

साइकिल पर सवार और मुंह पर मास्क लगाकर वोट डालने जा रहे ये गया सदर से बीजेपी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार हैं, जो अब विवादों में फंस गये हैं। विवादों में फंसने की वजह है ये है कि प्रेम कुमार पहले चरण की वोटिंग के दौरान वोट डालने के लिए मास्क लगाकर पहुंचे और मास्क पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान बना हुआ था। इसी गड़बड़ी की वजह से प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है और विपक्षी दलों ने घेर लिया और सवाल उठाने लगे। हालांकि विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाने पर प्रेम कुमार ने भी सफाई दे दी।

टॅग्स :बिहार विधान सभा चुनाव 2020भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)Bihar Assembly Election 2020Bharatiya Janata Party (BJP)