Barack Obama की किताब में राहुल गांधी का जिक्र, उन्हें बताया एक 'नर्वस' नेता
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब 'A Promised Land' में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है। इसे लेकर भारत में खूब चर्चा हो रही है। ओबामा ने इसमें दुनिया के कई नेताओं का जिक्र किया है। ओबामा ने जहां इस किताब में मनमोहन सिंह को भावशून्य और सत्यनिष्ठा वाला शख्स कहा है वहीं, राहुल गांधी को एक ऐसा छात्र बताया है जो 'प्रभावित करने की चाहत' रखता है लेकिन उसमें 'विषय' में महारत हासिल करने की योग्यता या फिर जुनून की कमी है।
2020-11-13 17:05:02