googleNewsNext

बांद्रा केस : 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में विनय दुबे, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2020 11:36 PM2020-04-15T23:36:09+5:302020-04-15T23:36:09+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 2687 मामले सामने आए हैं और अब तक 178 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. आज ही महाराष्ट्र में कुल 117 नये मामले सामने आए हैं जिसमें से 66 सिर्फ मुंबई में हैं और 44 पूना में है. पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के केस महाराष्ट्र में ही हैं लेकिन कल जैसे ही लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने का पीएम मोदी ने एलान किया हजारों मजदूर बांद्रा में सड़क पर उतर आए. दिन भर चले बवाल से चिंतित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि लॉकडाउन कोई लॉक-अप नहीं है. मुख्यमंत्री ने मजदूरों को अपनी बात समझाने के लिए हिंदी में अपनी बात कही. 
उद्धव ठाकरे, सीएम, महाराष्ट्र

सीएम के संदेश से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सीधे महाराष्ट्र सरकार की नाक पर हमला किया. राजनीति करने उतरे पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. अब वो याद दिलाते हैं कि वो तो पहले से कह रहे थे इन प्रवासी मजदूरों के पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन सरकार ने कोई इंतज़ाम नहीं किया.
बाइट-देवेंद्र फड़नवीस

मुंबई पुलिस ने बांद्रा की घटना के  मामले में 3 एफआईआर दर्ज की है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. लॉडाउन के दौरान लोगों के जमा होने के लिए जिम्मेदार मानते हुए मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन संदेशों को पोस्ट करने के लिए एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है.  पुलिस का कहना है कि इन पोस्ट की वजह से ही बांद्रा में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा लग गया था. नवी मुंबई निवासी विनय दुबे को गिरफ्तार कर 21 अप्रैल पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.  इसके अलावा महाराष्ट्र में एक टीवी पत्रकार के खिलाफ उस खबर को लेकर एफआईआर दर्ज की गई जिसमें कहा गया था कि ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के आरोपी राहुल कुलकर्णी को हिरासत में ले लिया गया है. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरेकोरोना वायरसमुंबईCoronavirus LockdownCoronavirus in MaharashtraUddhav ThackerayCoronavirusMumbai