googleNewsNext

बांद्रा केस:विनय दुबे का वो वीडियो जिससे जमा हुए मजदूर!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2020 12:26 AM2020-04-16T00:26:31+5:302020-04-16T00:26:31+5:30

मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर प्रवासी मजदूरों को घर पहुचाने के संदेशों को पोस्ट करने के लिए विनय दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. विनय को 21 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. विनय दुबे को बांद्रा का विलेन कहा रहा है. 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे अपने फेसबुक अकाउंट पर चेतावनी देते हुए एक पोस्ट लिखा जिसमें उसने कहा कि अगर 18 अप्रैल तक दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने घर पहुंचाने का इंतज़ाम नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इससे पहले विनय दुबे ने 12 अप्रैल को एक वीडियो पोस्ट जिसमें मजदूरों के साथ पैदल मार्च की बात कह रहा.

हालांकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि 14 अप्रैल से ट्रेन चलनें की खबरें 11 अलग-अलग तरीकों से फैलाई गयीं. उन अकाउंटस की भी जांच की जा रही है और एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस को शक है कि विनय दुबे के सोशल मीडिया संदेशों से मजदूरों का विरोध भड़का है. मंगलवार दोपहर बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर जमा हो गए, जिनमें से अधिकांश बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के थे.

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्र में कोरोनामुंबईप्रवासी मजदूरCoronavirus LockdownCoronavirus in MaharashtraMumbaiMigrant labour