googleNewsNext

Ayodhya Ram Mandir निर्माण में लोहे की जगह लगेंगी तांबे की छड़ें, ट्रस्ट ने किया दान का आवाहन

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 21, 2020 09:22 AM2020-08-21T09:22:39+5:302020-08-21T09:22:39+5:30

अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद अब मंदिर निर्माण की कवायद तेज हो गई है. राम मंदिर निर्माण में किसी प्रकार के लोहे या सरिया का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि लोहे की जगह मंदिर निर्माण में तांबे की छड़ें प्रयोग होंगी, जिससे मंदिर सदियों तक खड़ा रहेगा. ट्रस्ट ने आज ट्वीट कर कहा, ''मंदिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. निर्माण कार्य के लिए 18 इंच लंबी, 3 एमएम मोटी और 30 एमएम चौड़ी 10 हजार पत्तियों की आवश्यकता पड़ेगी. ट्रस्ट रामभक्तों से आह्वान करता है कि तांबे की पत्तियां दान करें.''

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याRam MandirAyodhya