googleNewsNext

Asteroids to fly by earth in June 2020: 5.2 Km/s की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहे उल्का पिंड | NASA

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 5, 2020 06:00 PM2020-06-05T18:00:19+5:302020-06-05T18:00:19+5:30

कोरोना महामारी, चक्रवाती तूफान और तमाम मुश्किलों का सामना कर रही दुनिया पर आसमान से भी आफत बढ़ी चली आ रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने इसका अलर्ट जारी किया है। नासा का कहना है कि हम कुछ दिनों से कुछ उल्का पिंड पर नजर रख रहे हैं। ये काफी तेज गति से पृथ्वी की कक्षा में दाखिल हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5.2 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से बढ़ रहे ये उल्कापिंड 6 जून से पृथ्वी की कक्षा के करीब से गुजरना शुरू होंगे। 6 जून को गुजरने वाले एस्टेरोयड का नाम वैज्ञानिकों ने रॉक-163348 (2002 एनएन4) रखा है। ग्लोबलन्यूज.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज ने बताया है कि जून में बहुत सी अंतरिक्ष चट्टानें (Asteroids) पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाली हैं और इसकी शुरुआत 6 जून से होगी। एनईओ क्लोज एप्रोच डेटा टेबल के अनुसार, उल्कापिंड 2002 एनएन4 , 6 जून को 3 बजकर 20 मिनट पर पृथ्वी के सबसे करीब पहुंच जाएगा।

टॅग्स :ज्योतिष शास्त्रastrology