googleNewsNext

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, जिम-मॉल्स रहेंगे बंद, कई और पाबंदियों का ऐलान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2021 02:33 PM2021-04-15T14:33:21+5:302021-04-15T14:33:43+5:30

 

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना के हालात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे. हर जोन में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति दी जाएगी. रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. केवल जरूरी सेवाओं और उनसे जुड़े लोगों को ही कर्फ्यू से छूट रहेगी. सरकार की ओर से शादियों के लिए भी पास जारी किए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कोई कमी नहीं है.

टॅग्स :अरविंद केजरीवालदिल्ली में कोरोनाArvind KejriwalCoronavirus in Delhi