googleNewsNext

Delhi में जहां वोट-वहीं वैक्सीन स्कीम आज से, Kejriwal का ऐलान, घर-घर जाएंगे कर्मचारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2021 05:19 PM2021-06-07T17:19:42+5:302021-06-07T17:20:04+5:30

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए बड़ा एलान किया गया है. उन्होंने बताया कि अब दिल्ली में पोलिंग स्टेशन पर ही वैक्सीनेशन होगा. अब वोट डालने वाले पोलिंग स्टेशन पर टीकाकरण की सुविधा की जाएगी और अधिकारी घर-घर जाकर लोगों से टीका लगवाने की अपील करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर केंद्र की ओर से लगातार वैक्सीन मिलती रही तो 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को एक महीने में वैक्सीन लगा दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र वाले सेंटर्स पर काफी कम लोग आ रहे हैं. अब दिल्ली सरकार लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की अपील करेंगे. अब लोगों को पोलिंग सेंटर पर वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोगों को टीका लगवाने में कोई दिक्कत ना हो.

टॅग्स :अरविंद केजरीवालकोरोना वायरसArvind KejriwalCoronavirus