googleNewsNext

अमित शाह ने उप राज्यपाल और सीएम केजरीवाल के साथ की बैठक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 06:05 PM2020-02-25T18:05:56+5:302020-02-25T18:05:56+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की। गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी बैठक में मौजूद थे। 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली के हालात पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी। इससे पहले शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार रात को भी एक बैठक की थी।सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल बैठक के बाद कहा कि यह दिल्ली का मामला है और सभी पार्टियां मिलकर शांति के लिए प्रयास करेंगी। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस बल की कमी नहीं होने देंगे। इस बीच एक एनजीओ ने दिल्ली उच्च न्यायालय से संशोधित नागरिकता कानून को ले कर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत सात लोगों की मौत हो गई। हिंसा में कम से कम 50 लोग घायल हो गए जिनमें अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस के कई कर्मी भी शामिल हैं। उग्र प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोप पंप में आग लगा दी थी।

 

 

 

 

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टदिल्ली हिंसादिल्ली पुलिसअमित शाहअरविन्द केजरीवालअनिल बैजलCitizenship Amendment Act CAA ProtestDelhi Violencedelhi policeAmit ShahArvind KejriwalAnil Baijal