googleNewsNext

Agriculture Bills: Rajyasabha में कृषि से जुड़े 2 बिल पास, TMC सांसदों का हंगामा, माइक तोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2020 03:37 PM2020-09-20T15:37:45+5:302020-09-20T15:37:45+5:30

संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में आज विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दो बिल पास हो गये। ध्वनि मत के जरिए करवाई गई वोटिंग से पहले किसान के बिल को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हुई। विपक्षी पार्टियों के नेता वेल पर आकर न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि उप-सभापति के पास कागज के पुर्जे भी उछाले। इस दौरान विपक्षी दल के सांसद उप-सभापति के नजदीक आकर खड़े होकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वहीं, इस दौरान जब उपसभाति के पास खड़े मार्शलों ने रोका तो हल्की झड़प हो गई। झड़प के दौरान ही उपसभापति के सामने वाला माइक भी टूट गया। #Farmbills#MonsoonsessionToday#RajyasabhaLiveUpdates

टॅग्स :राज्य सभासंसद मॉनसून सत्रrajya sabhaParliament Monsoon Session