googleNewsNext

Ram Vilas Paswan के निधन के बाद Piyush Goyal संभालेंगे उनके मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 9, 2020 08:43 PM2020-10-09T20:43:43+5:302020-10-09T20:43:43+5:30

रामविलास पासवान के निधन के बाद अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले रामविलास पासवान के पास यह मंत्रालय था लेकिन बीमारी का इलाज कराने के दौरान गुरुवार को उनका निधन हो गया था, जिसके बाद मंत्री का पद खाली हो गया था। अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद पीयूष गोयल के पास अब तीन मंत्रालय हो गए हैं। इससे पहले वह रेल मंत्रालय और वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, गोयल अपने मौजूदा विभागों के अलावा इस मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे।

टॅग्स :रामविलास पासवानचिराग पासवानबिहारram vilas paswanChirag PaswanBihar