googleNewsNext

9Baje9Minute:बेरोजगारी-निजीकरण मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ नौजवानों ने जलाए दीये व टॉर्च, RJD नेता तेजस्वी ने जलाये लालटेन

By धीरज पाल | Published: September 9, 2020 11:31 PM2020-09-09T23:31:54+5:302020-09-09T23:34:05+5:30

देशभर में बढ़ती बेरोजगारी और निजीकरण के मुद्दे को लेकर नौजवानों ने एक बार फिर अपनी एकजुटता दिखाई है। आज यानी 9 सितंबर की रात ठीक 9 बजे 9 मिनट तक देशभर के युवाओं ने घर की लाइटें बंद करके टॉर्च, मोमबत्ती और दीया जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा एकजुट होकर छात्रों ने केंद्र की मोदी सरकार और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी भी है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के ट्विटर के माध्यम से छात्रों और युवाओं ने मुहिम चला रखी है और इस दौरान ट्विटर के टॉप ट्रेडिंग पर छाया रहा। मुहिम में हिस्सा लेने वाले छात्रों ने सोशल मीडिया पर नारा दिया कि उठो युवाओ ललकार दो, कहो सरकार से रोजगार दो। #9Baje9Minute#9बजे9मिनट#SpeakUpForJobs

टॅग्स :ट्विटरमोदी सरकारनरेंद्र मोदीTwittermodi governmentNarendra Modi