googleNewsNext

योगी राज में कमलेश तिवारी की बूढ़ी मां को तलावर उठानी पड़ेगी ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 06:51 PM2019-10-21T18:51:45+5:302019-10-21T18:51:45+5:30

हिंदू समाज पार्टी के मारे गए नेता कमलेश तिवारी की 70 साल की मां कहती है कि हमें अगर न्याय नहीं मिला तो हम तलवार उठाएंगे ..कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिवार ने कहा था कि जब तक सीएम हमारे घर नहीं आते तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे..बूढ़ी मां कहती है मैं सीएम से मिल कर पूछती कि मेरे बेटे का कसूर क्या था..कमलेश तिवारी की मां कहती है कि पुलिस वाले पीछे पड़े थे …बोले साहब का आदेश है..तो हमें जाना पड़ा… मजबूरी में .कमलेश तिवारी की बूढ़ी मां कहती हैं हमारे धर्म में १३ दिन घर से निकलते नहीं है लेकिन हमें जबरन 20 अक्टूबर को सीएम के घर ले जाया गया…बेटे के गम तड़पती इस का दर्द सुनिए

टॅग्स :कमलेश तिवारीउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज हिंदीkamlesh tiwariuttar pradeshcrime news hindi