googleNewsNext

व्हाइट फंगस का खतरा सबसे ज्यादा किसे है, जानें लक्षण, बरतें ये सावधानियां!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 22, 2021 03:06 PM2021-05-22T15:06:12+5:302021-05-22T15:06:33+5:30

 

कुछ राज्यों में ब्लैक फंगसको महामारी घोषित किये जाने के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने अब व्हाइट फंगस की चेतावनी दी है. ब्लैक फंगस से ज्यादा खतरनाक इस फंगस के चार मामले पटना में सामने आये हैं. व्हाइट फंगस का खतरा सबसे ज्यादा किसे है, जानें लक्षण और इलाज, बरतें ये सावधानियां!

टॅग्स :ब्लैक फंगसकोरोना वायरसBlack FungusCoronavirus