googleNewsNext

Russia की दूसरी वैक्सीन EpiVacCorona कब आएगी, India को कैसे मिलेगी, जानिए डॉक्टर रवि गोडसे से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2020 04:48 PM2020-10-21T16:48:07+5:302020-10-21T16:48:07+5:30

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रूस (Russia) ने कोरोना वायरस की दूसरी वैक्सीन की मंजूरी दे दी है और इस वैक्सीन का परीक्षण भी शुरु हो चुका है। रूस ने दूसरी वैक्सीन का नाम EpiVacCorona रखा है। बता दें कि इससे पहले रूस ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन Sputnik-V को अनुमति दी थी, जो दुनियाभर में कोविड-19 की पहली वैक्सीन है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है रूस की दूसरी वैक्सीन EpiVacCorona के बारे में और ये भी जानेगें कब तक आएगी ये वैक्सीन। इस पर बात कर रहे हैं अमेरिका के डॉक्टर रवि गोडसे...

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India